नोएडा (युग करवट)। थाना जारचा क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर नहर मे शव फेकने के मामले में पुलिस ने आज मृतक के भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि 6 नवंबर को थाना क्षेत्र में नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी। मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल मौके पर मिली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम आशुतोष उर्फ अंशु है। वह ग्राम धूम मानिकपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बीती रात को पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया तथा मृतक के भाई राहुल, उसके दोस्त दीपक, सुनील तथा निशु को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था। वह शराब पीकर अपने भाई और मां के साथ मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी उसने अपने भाई और मां के साथ मारपीट की थी। मृतक के भाई राहुल ने अपनी मां को मौसी के घर भेज दिया, तथा अपने तीन साथियों के संग मिलकर आशुतोष की गला दबाकर हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य नहर में फेंक दिया था।