प्रमुख संंवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक ने त्यौहारों पर साफ सफाई आदि को तैयारी के मामले में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में हेल्थ अफसर डॉ0 मिथिलेश कुमार, जलकल विभाग के जीएम आनंद त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे है। नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्यौहारों का सीजन होने जा रहा है। इस दौरान साफ सफाई, पानी की सप्लाई, और कूड़ा उठान पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए नगर आयुक्त ने विशेष तौर पर जहां धार्मिक स्थल है वहां और भी साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। इस दौरान नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग को भी स्पेशल तौर पर जहां भी ग्रीन बैल्ट आदि में कचरा पड़ा है उसका उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए है।