नोएडा (युग करवट)। आज शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आई तेज हवा और बारिश में जमकर ओले पड़े। इसकी वजह से किसानों की खेत में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई, तथा पक्की और अधपक्की फसल के बाल कट गयी। आज हुई ओलावृष्टि से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। ज्यादातर जनपद के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसान प्रभावित हैं।