गाजियाबाद (युग करवट)। विभिन्न कारणों के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की तीन घटनाएं घटित हुई। इन घटनाओं के दौरान लाखों की संपत्ति जलकर नष्टï हो गई। कविनगर थाना क्षेत्र की गोविदपुरम कॉलोनी के भुखण्ड़ संख्या ए-३८ में रहने वाले संजय त्यागी नामक व्यक्ति के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद मौके पर दहशत एवं अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दो फायर टेंडर भेजे गये। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती उस समय तक लाखों की संपत्ति जलकर नष्टï हो चुकी थी। इसके अलावा मतोदीनगर व लोनी सर्किल में भी एक ट्रांसफार्मर और खोखानुमा दुकान में आग लग गई। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बुझा दिया गया।