लखनऊ/गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन साल से अधिक समय से एक ही जनपद में तैनात अधिकारियों को हटाने का निर्णय ले लिया है। इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार अब ऐसे मठाधीश एवं जुगाडू पुलिस अफसरों एवं कर्मियों की आफत आने वाली है जो पिछले तीन साल से एक ही जनपद में जमे हुए थे। सूत्रों की माने तो शासन ने ऐसे अफसरों एवं पुलिसकर्मियों का तबादला करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।