नोएडा (युग करवट)। थाना बीटा-दो पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गस्त पर निकली थाना बीटा-दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन शातिर वाहन चोरों कर्म सिंह राहुल तथा कुणाल को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल, तीन फर्जी नंबर प्लेट, दो मास्टर चाबी आदि बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।