गाजियाबाद (युग करवट)। अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले कारोबारी व महिला समेत तीन लोगों को मोटा मुनाफा कमाने और जल्द अमीर बना देने जैसे प्रलोभन देकर साइबर क्रिमिनलों एवं जालसाजों ने लगभग पौन दो करोउ़ की रकम एक झटके में हड़प ली। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रभाष कुमार नामक व्यक्ति को निवेश के माध्यम से मोटा मुनाफरा अर्जित करने का प्रलोभन देकर साइबर क्रिमिनलों ने जहां उनसे एक करोड़ पैंसठ लाख ठग लिये वहीं इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले एक शातिर व्यक्ति ने कारोबारी को लगभग पौने दो लाख का चूना कश्मीर भेजने के नाम पर लगा दिया। इसके अलावा देहात क्षेत्र में भी एक महिला को प्लॉट दिलवाने के नाम पर ठगों ने उनसे लाखों की रकम हउ़प ली। इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद संबंधित थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।