प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। रोडवेज के तीन बस अड्डों को मॉडर्न बनाने के लिए मांगे टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इन बस अड्डों में गाजियाबाद, साहिबाबाद और रोडवेज का कौशांबी बस अड्डा शामिल है।
संभावना है कि इसी महीने फाइनल हो जाएगा कि किस बस अड्डे को किस कंपनी को मॉडर्न बनाने के लिए दिया जाएगा। प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप बेस पर इन बस अड्डों को विकसित किया जाएगा। रोडवेज की ओर से जनवरी महीने में इन तीनों ही बस अड्डों को मॉडर्न बनाने के लिए टेंडर मांगे गए थे। पहली बार इसके लि 25 कंपनियों ने निवेश करने के लिए आवेदन किया था। रोडवेज का कहना है कि शासन स्तर पर बनी हाईपावर कमेटी ने बस अड्डों के लिए आए टेंडर के खोलने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। सबसे पहले इन कंपनियों की तकनीकी बिड खोली गई थी और इसके बाद दूसरे चरण में फाइनेंसल बिड खोली गई। फाइनेंशल बिड के खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रोडवेज सूत्रों का कहना है कि 25 में से किन तीन कंपनियों को इसके लिए सेलेक्ट किया जाएगा इसकी जल्दी ही यह सूची फाइनल हो जाएगी। संभावना है कि इसी वित्तीय वर्ष से बस रोडवेज सूत्रों का कहना है को मॉडर्न बनाने का काम शुरू हो जाएगा।