नोएडा (युग करवट) थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के कुलेसरा पुल के पास हिंडन नदी में आज सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव मिला है। युवती तीन दिनों से अपने घर से लापता थी। वह टीवी रोग से ग्रसित थी। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। जबकि युवती के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि कुलेसरा पुस्ता के पास हिंडन नदी में एक युवती का शव पड़ा है उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की मृतका का नाम शिवानी पुत्री मनोज कुमार उम्र 19 वर्ष है। वह कुलेसरा गांव में रहती थी, तथा तीन दिनों से अपने घर से लापता थी।