नंद ग्राम इलाके से हुआ था कारोबारी का अपहरण
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद(युग करवट)। नन्दग्राम थाना पुलिस ने कल हुए अपहरण के अपराधिक मामले का पठाक्षेप करते हुए न केवल तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया बल्कि उनकी निशानदेही पर उनके द्वारा अगवा किये गये कारोबारी को भी बरामद कर लिया। यह जानकारी देते एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि कल किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि स्वीफ्ट कार में सवार बदमाशों ने एडवरटाईजिंग का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को अगवा कर लिया है। उक्त सूचना के मिलते ही पुलिस की कई टीम अपहृत की बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये लगाई गई थी।
कुछ ही समय बाद पुलिस ने तीन अपहरणकर्ता संजीव कुमार शर्मा व पुष्पेंद्र शर्मा निवासी विकास नगर शिवा शर्मा निवासी ६३ बुद्घ विहार नोएडा को गिरफ्तार करके अपहृत व्यक्ति को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।