गाजियाबाद (युग करवट)। कुछ ही घंटे के अंदर हुई ताबड़तोड़ हत्या की वारदातों से गाजियाबाद जिला थर्रा उठा। बदमाशों ने एक महिला समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा जहां एक युवक को गोली मार दी गई वहीं दो लोगों पर जानेलवा हमले की अपराधिक घटनाऐं भी हुई। इन वारदातों के घटने के बाद जहां कमिश्नरेट पुलिस में हडक़ंप की स्थिति व्याप्त हो गई वहीं घटनास्थल वाले इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। बता दें कि मसूरी थाना क्षेत्र में नाहल गांव के पास स्थित मुर्गी फॉर्म चलाने वाले शाहनवाज, विजयनगर थाना क्षेत्र में महिला व टीला मोड़ थाना क्षेत्र में सिकंदर नामक युवक की हत्या की वारदातों के अलावा क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की सुदामापुरी कॉलोनी में रहने वाली एक किशोरी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का शिकार हो गई। दूसरी और नन्दग्राम थाना क्षेत्र में गौरव नामक युवक को गोली मारकर जहां उसे मौत के मुंहाने पर पहुंचा दिया गया वहीं देहात क्षेत्र में भी दो लोगों पर कातिलाना हमले हुए।