गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी, रालोद और आजाद समाज पार्टी की महापौर प्रत्याशी पूनम यादव एवं उनके पति सिकंदर यादव का तूफानी चुनाव प्रचार कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में पूनम यादव तहसील पहुंची और शहर के विकास के नाम पर वोट मांगे। इस दौरान अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने उनका पूर्ण समर्थन करने का ऐलान किया। तहसील बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने पूनम यादव एवं उनकी टीम का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि तहसील पूरी तरह से उनके साथ है। पूनम यादव ने कहा कि वे जीतकर शहर की महापौर बनती हैं तो तहसील में बेहतर सफाई व्यवस्था कराई जाएगी। जलभराव की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता पर होगा। उन्होंने अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों से अपील की कि शहर के विकास के लिए 11 मई को साइकिल के सामने वाला बटन दबाएं।