वाराणसी (युग करवट)। वर्ष 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस महकमें में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसकी शुरुआत वर्षों से एक ही जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले से होगी। शासन में गठित दो स्क्रीनिंग कमेटी ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है।
तीन साल या उससे ज्यादा समय से जिलों में तैनात एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, दारोगा सभी के तबादले किए जाएंगे। विशेष सचिव पुलिस, महानिदेशक कानून-व्यवस्था की अध्यक्षता में गठित दो सदस्यीय टीम में शामिल एडीजी प्रशासन और सचिव गृह अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारियों के तबादले की सूची तैयार करेंगे, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता की अध्यक्षता में गठित सदस्य एडीजी स्थापना और सचिव गृह विभाग की कमेटी इंस्पेक्टर और दारोगाओं के तैनाती समय की गणना कर ट्रांसफर लिस्ट तैयार करेगी।