प्रमुख अपराध संवाददाता
बिजनौर/गाजियाबाद(युग करवट)। एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन की टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान कई राज्यों व यूपी एसटीएफ के टारगेट पर चल रहे ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ के दौरान पांच पुलिस वाले भी गोली लगने से घायल हो गये। उक्त मुठभेड़ की अगुवाई खुद एसपी नीरज जादौन ने की। मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस ने मृतक बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। इस संदर्भ में एसपी नीरज जादौन ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा अपने साथियों के साथ बिजनौर आने वाला है। उक्त महत्वपूर्ण सूचना के मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाश पुलिस पर फायर करके भागने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। इस फायरिंग में ढाई लाख के इनामी को पुलिस की गोली लगी और घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। श्री जादौन ने बताया कि मृतक बदमाश दो बार पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। वह पहली बार २०१७ और दूसरी बार शाहजहांपुर से पुलिस को गच्चा देकर भाग गया था।

उसके गैंग में लगभग ५० अपराधी हैं जिनके साथ मिलकर उसने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर दिया था। उसके ऊपर हत्या के आधा दर्जन और लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमों सहित दर्जनों आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उन्होंने कुख्यात बदमाश को मारने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की, वहीं अस्पताल में उपचाराधीन पुलिसकर्मियों से मिलकर उनकी पीठ थपथपाई।