प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी में निर्माणाधीन सडक़ के डिवाइडर को बनाने का कार्य जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी के राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से लेकर आगे जीटी रोड तक सडक़ का डिवाइडर ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य जीडीए अपने स्तर से पूरा कर रहा है। करीब आठ किलोमीटर लंबे इस डिवाइडर को बनाने का कार्य जीडीए कई महीने से कर रहा है। यह कार्य काफी संवेदनशील माना जा रहा है। यहीं कारण है कि सडक़ के डिवाइडर को बनाने का कार्य काफी स्लो स्पीड के साथ चल रहा है।
राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी में निर्माण कार्य को स्पीड को और बढ़ाने की कोशिश में जीडीए लगा है। जीडीए की कोशिश है कि सर्दी का मौसम पीक पर होने से पहले ही डिवाइडर को आरसीसी से तैयार करने का कार्य पूरा किया जाएगा।
वहीं नगर निगम का कहना है कि इस पूरी रोड को जीडीए ने नगर निगम को ट्रांसफर कर दिया है। मगर करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से जीडीए डिवाइडर ठीक करने का कार्य कर रहा है। यह कार्य स्पीड से और अधिक होने की उम्मीद है।