प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिदï्दीकी की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद वेब सिटी थाना क्षेत्र में एक १८ टायरा ट्रक में छुपाकर उडि़सा से तस्करी करके लाये जा रहे २ करोड़ ५० लाख के गांजे की खेप के साथ अंतर्राज्जीय स्तर के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच ने जिय मादक पदार्थ तसकर को गिरफ्तार किया है उसका नाम मौहम्मद जफर अली उर्फ जफरूदï्दीन निवासी बरेली है। सूत्रों के अनुसार मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला यह ंअंतर्राज्जीय गैंग गांजा व अफीम उडि़सा से लाकर यूपी, राजस्थान, दिल्ली, व हिमाचल प्रदेश सहित कई प्रदेशों में सप्लाई करता था।