मुरादनगर (युग करवट)। डॉ. शमशाद हत्या कांड के मुख्य आरोपी अदनान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी की टोकन मनी देकर अदनान उमरा करने के लिए सऊदी अरब चला गया था। खास बात यह है कि पुलिस अदनान की गिरफ्तारी से इंकार कर रही है। पुलिस डॉ. शमशाद की हत्या को अंजाम देने वाले भाड़े के दोनों शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने दो दिन पूर्व गिरफ्तार करके जेल भेजा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डॉ. शमशाद की हत्या के मुख्य आरोपी डॉक्टर शमशाद के रिश्तेदार मेरठ के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी अदनान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार अदनान की गिरफ्तारी से अभी इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अदनान को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।