गाजियाबाद(युग करवट)। यशोदा अस्पताल कौशांबी के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने कविनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के कक्ष संख्या एक पर मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. पीएन अरोड़ा ने कि गाजियाबाद लगातार विकास के पथ पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हम दो घंटे में दिल्ली पहुंचते थे आज 20 मिनट में दिल्ली पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहा है।