नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिला सभागार में देश के संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर डीएम आरके सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर डीएम आरके सिंह ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर ने न सिर्फ देश का संविधान लिखा बल्कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष भी किया। उन्हें समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर ने पूरा जीवन अपना अछूतों, महिलाओं और मजदूरों की भलाई के लिए न्यौछावर कर दिया।
एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर कहते थे कि शिक्षा सामजिक परिवर्तन का माध्यम है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट शुंभागी शुक्ला, एसीएम चंद्रेश कुमार, एसीएम निखिल चक्रवर्ती सहित जिला मुख्यालय के कर्मिक मौजूद रहे।