गाजियाबाद (युग करवट)। पूर्व मंडलायुक्त झांसी मंडल व पूर्व जिलाधिकारी गाजियाबाद डॉ. अजय शंकर पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘नरक से नगर की ओर’ का विमोचन आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ नगर निगम के सेवानिवृत्त सफाईकर्मी सोमपाल और दयावती के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। गांधीवादी प्रयोगों पर आधारित यह पुस्तक जनकल्याण के कार्यों पर आधारित प्रसंगों पर लिखी गई है। यह पुस्तक डॉ. अजय शंकर पांडेय ने अपने वास्तविक जीवन के अनुभव एवं घटनाएं संजोइ हैं। पुस्तक के विमोचन समारोह में अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा एवं शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि इस किताब में नगरों की व्यवस्था के अंधेरे पक्ष को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है। अजय शंकर पांडेय ने नगरीय व्यवस्था के उजले पक्ष को भी बेहतर तरीके से सामने रखा है। आज भी नगर निगम के सफाईकर्मियों के जीवन में सुधार लाने की बड़ी आवश्यकता है। इस किताब के माध्यम से लोग जान पायेंगे कि नगर निगम में सफाई और सफाईकर्मियों का काम किस तरह किया जाता है। पवन सिन्हा ने कहा कि लेखक अजय शंकर पांडेय ने गाजियाबाद को लेकर इस किताब में कई बातें कहीं। जैसे नगर निगम में कमीशन के आरोप, हिंडन नदी की सफाई की आवश्यकता, जल संसाधन के बचाव, नगर निगम व्यवस्था को पारदर्शी बनाना प्रमुख है। डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि पुस्तक 2012 में लिखी जा चुकी थी। मर्यादा को ध्यान में रखते हुए 10 वर्षों बाद इसका विमोचन किया जा रहा है। डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पुस्तक में नगर निकाय से संबंधित समस्याओं का निचोड़ है। यह पुस्तक उनके कार्यकाल के सफाई संबंधित प्रसंगों पर आधारित है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने दीप जलाकर विमोचन कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जयसवाल, आरडब्ल्यू के पे्रसिडेंट कर्नल टीपी त्यागी, यशोद अस्पताल के एमडी डॉ. पीएन अरोड़ा, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन राकेश गर्ग, पुस्तक के प्रकाशक विनोद शुक्ला, युग करवट समाचार पत्र के प्रधान संपादक सलामत मियां, वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि राज कौशिक समेत शहर के गणमान्य लोग पुस्तक के विमोचन समारोह में मौजूद रहे।