गाजियाबाद (युग करवट)। शनिवार की रात लगभग पौने ग्यारह बजे आर्यनगर कॉलोनी में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर शमशाद की गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में पुलिस की लगभग आधा दर्जन टीम मेरठ व गाजियाबाद सहित कई जिलों में ताबड़तोड़ दबिश व छापे मार रही हैं। पुलिस अब तक दर्जनों लोगों से इस वारदात के खुलासे की बाबत पूछताछ भी कर चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस अब तक घटनास्थल से लेकर मेरठ तक के अधिकांश सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ एक ऐसी कड़ी लगी है जिसके माध्यम से इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा जल्द होने के आसार बन गये हैं।
सूत्रों का तो यह भी कहना है कि पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर मर्डर से संबंधित कडिय़ों को जोडऩे की कवायद में लगी है। इस वारदात के शीघ्र खुलासे के लिये कमिशनरेट पुलिस कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि डीसीपी रूरल और एसीपी सदर ने तो घटना के दिन से ही मुरादनगर में डेरा डाल रखा है।