प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शनिवार की रात लगभग पौने 11 बजे गोलियों से भूनकर की गई डॉक्टर शमशाद की हत्या की गुत्थी सुलझाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो मुरादनगर पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं जिसकी बिन्हा पर कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन के आला अफसर यह दावा करते दिखाई दे रहे हैं कि डॉक्टर मर्डर केस का खुलासा होने में अब अधिक देर नहीं लगेगी। सूत्रों की माने तो डॉक्टर की हत्या की गुत्थी सुलझने के दौरान चौंकाने वाला खुलासा होगा। सूत्रों की माने तो शमशाद की हत्या के पीछे जहां ‘जर, जोरू व जमीन’ की वजह से हुई रंजिश हो सकती है, वहीं उसके मर्डर के खुलासे के समय कई नजदीकी रिश्तेदार भी बेनकाब हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि जिसने भी डॉक्टर की हत्या की है उसे शमशाद की हर गतिविधि का पता था। इस हत्याकांड का ताना-बाना जहां मेरठ में बुना गया, वहीं डॉक्टर की हत्या की वारदात को पूरी तरह से फुलप्रूफ बनाने के लिये रेकी भी की गई।
सूत्रों के अनुसार स्कूटी व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व संदिग्ध लोगों से की गई पूछताछ पुलिस के लिये रामबाण बनी। इस संदर्भ में डीसीपी रूरल रवि कुमार का कहना है कि अब डॉक्टर के हत्यारे अधिक समय तक खुली हवा में सांस नहीं ले पायेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीम हत्याभियुक्तों व साजिशकर्ताओं के नजदीक तक पहुंच चुकी है।