नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने गुुरुवार को मोदीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। सुबह साढ़े नौ बजे सीएमओ केन्द्र पहुंचे तो मौके पर डॉक्टर सहित कई स्टाफ गैरहाजिर मिले। उपस्थिति पंजिका में डॉ. संजय त्यागी, डॉ. प्रशांत, डॉ. वर्षा दीक्षित, डॉ. विक्रांत तितौरिया गैरहाजिर मिले। इसके अलावा स्टाफ नर्स कल्पना शर्मा, एसटीएस पवन कुमर, वॉर्ड ब्वॉय अमित वशिष्ठ निरीक्षण के दौरान मौजूद नहीं थे। यहां तक की केन्द्र पर डिलीवरी की संख्या भी बेहद कम मिली। ओपीडी में भी मरीजों की संख्या अधिक नहीं मिली। इस दौरान सीएमओ ने पेयजल की बेहतर व्यवस्था कराने और औषधियों की एक्सपायरी डेट चेक करने के भी निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सीएमओ ने गैर हाजिर स्टाफ से स्पष्टïीकरण भी मांगा है। स्पष्टïीकरण न देने पर वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।