गाजियाबाद (युग करवट)। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में पडऩे वाली संजयनगर कॉलोनी में परचून की दुकान पर हुए विवाद के दौरान दो कारोबारी आपस में भिड़ गये। इस झगड़े में डेयरी संचालक ने दुकानदार की आंख पर घूंसा मारकर उसे घायल कर दिया। इस अपराधिक घटना की सूचना देते हुए दुकानदार हरीश गर्ग ने बताया कि उसकी दुकान पर सदरपुर निवासी मोहित उर्फ भूरे नामक डेयरी संचालक डिटरजेंट लेने आया था। पैसे के लेन देन को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद भूरे ने उसकी आंख पर घूंसा मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संदर्भ में एसएचओ थाना मधुबन बापूधाम सत्यवीर सिंह का कहना है कि पुलिस मामे की जांच कर रही है।