नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद के निवासी जो नौकरी या बिजनेस के चलते दूसरे जिलों या राज्य में रहते हैं, ऐसे मतदाताओं ने भी नगर निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी निभा दी है। बाहरी जिलों में रहने वाले जिले के डेढ़ हजार से अधिक मतदाताओं ने अपना वोट डाक मतपत्र के जरिए जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दिया है। डाक मतपत्र १३ मई को मतगणना वाले दिन खोले जाएंगे। ईवीएम व मतपेटी के बैलेट पेपर से पूर्व डाक मतपत्रों की गिनती होगी। जिले में नौ नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं जिसमें मेयर व अध्यक्ष पद के लिए ७८० और पार्षद व सभासद पद के लिए ८१७ मतदाता जो बाहरी जिलों में रह रहे हैं, ने मतदान किया है।