नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों में लिए मतदान शुरू हो गया है। डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। डूस ूचुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। जबकि कल होने वाली मतगणना में साफ हो जाएगा की डूसू का ताज किसके सिर सजेगा। बता दें कि डूसू प्रतिनिधियों के ईवीएम और कॉलेज व विभागों के प्रतिनिधियों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है।