प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। तीन दिन पहले मुरादनगर थाना क्षेत्र में हुई टेलीकॉम कारोबारी मुकेश गोयल की हत्या के समय रेलवे रोड चौकी प्रभारी शुभम एवं आरक्षी मोनू कुमार द्वारा बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी रूरल रवि कुमार ने उक्त दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बता दें कि जिस दिन मुकेश गोयल की हत्या हुई थी उस दिन व्यापारियों व मृतक के परिजनों ने रेलवे रोड चौकी प्रभारी व उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को बताया था कि गोलियों की आवाज सुनकर भी चौकी प्रभारी व आरक्षी मौके पर पहुंचना तो दूर, चौकी से बाहर भी नहीं निकले थे।