गैंग लीडर समेत ६ बदमाश गिरफ्तार, लाखों का माल व वाहन बरामद
गाजियाबाद (युग करवट)। अपराधियों की कमर तोडऩे के लिये डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव के द्वारा शुरू की गई मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली कि जब उनकी टीम ने मुरादनगर एसओ मुकेश सोलंकी की टीम के साथ मिलकर चोरों के एक ऐसे अंतर्राज्जीय गैंग के आधा दर्जन बदमाशों को धर दबोचा जो दिल्ली एनसीआर सहित कई सूबों में चोरी विशेषकर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी की सौ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था।
पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से लाखों का माल व बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ। इस गैंग का लीडऱ जहां जाहिद पुत्र रियाजू निवासी लिसाड़ी गेट है वहीं उसके साथियों के नाम आफताब व आशू निवासी खतौली मुजफ्फरनगर, इंतजार निवासी कैला भटï्टा, मुक्की व फन्नी हैं। इस गैंग का कई सुबों में अच्छा-खासा आतंक था।