गाजियाबाद (युग करवट)। अभी हाल ही में आग लगने की दो घटनाओं के दौरान तत्परता दिखाकर भारी तबाही एवं जनहानि होने से बचाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम को डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेकचद्रं यादव ने सम्मानित किया। इस मौके पर सीएफओ राहुल पाल व अग्निशमन अधिकारी साहिबाबाद सत्येंद्र कुमार और उनकी टीम को डीसीपी द्वारा दस हजार का नकद पुरस्कार देकर उनकी प्रशंसा भी की गई।