नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज माह के पहले शनिवार को जिले की तीनों तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर के समाधान दिवस का आयोजन नेहरूनगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में किया गया। जहां डीएम आरके सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। खबर लिखे जाने तक एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थी जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने इस दौरान सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण कर उन्हें रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करना आवश्यक है ताकि समय रहते लोगों को न्याय मिल सके। इस दौरान एसडीएम सदर विनय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।