गाजियाबाद (युग करवट)। लौह पुरूष के नाम से पहचाने जाने वाले व देश के पहले रक्षामंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला प्रशासन के सभागार में डीएम आरके सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। पहले सबसे पहले डीएम आरके सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इसके उपरांत डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता व सदभावना की शपथ दिलाई। डीएम आरके सिंह ने इस अवसर पर कहा देश के पहले रक्षामंत्री को ऐसे ही लौह पुरूष नहीं कहा जाता।

उन्होंने देश को अखंड भारत बनाने के लिए ऐसे कडे निर्णय लिए जिसके कारण देश आज एक सूत्र में बंधा हुआ है। आजादी के बाद देश कई हिस्सों में बिखरा हुआ था जिसे उन्होंने एक संविधान के साथ लेकर आए। इसलिए उन्हें लौह पुरूष भी कहा जाता है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम एलए श्याम अवध चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला सहित कलैक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।