ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। गौतमबुद्व नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने महिला कल्याण विभाग में पंजीकृत स्वैच्छिक संगठन गामा-वन स्थित जग शांति उदयन घर बालिका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जग शांति उदयन घर बालिका मानकों के अनुरूप संचालित होता पाया गया। इस अवसर पर डीएम ने जग शांति उदयन घर बालिका में संचालित विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के संबंध में जानकारी प्राप्त करत संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बालक-बालिकाओं के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम एवं लाभापरक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ संबंधित अधिकारीगण सभी स्वैच्छिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवासित बालक-बालिकाओं को कार्यक्रमों एवं योजनाओं से लाभान्वित करें। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर केसी विरमानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।