नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद जिले के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। केन्द्र की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन योजना में गाजियाबाद के डासना क्लस्टर को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं प्रदेश का अन्य कोई जिला टॉप रैकिंग में नहीं आया है। डीएम आरके सिंह के कार्यकाल में यह एक और बड़ी उपलब्धि है जिसमें डासना क्लस्टर को देश भर में योजना में पहला स्थान मिला है। योजना में डासना क्लस्टर को १०० में से ९९.६६ अंक मिले हैं जिसके साथ डासना क्लस्टर देश के तीन सौ गांवों में पहले स्थान पर है। बता दें कि चार साल पहले केन्द्र ने इस योजना को शुरू किया था। इस मिशन के तहत गांवों को उनके उन्हीं स्वरूप में रखकर उनमें शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना था। इसका उद्देश्य ग्रामीण व शहर के अंतर यानि आर्थिक, प्रौद्यौगिकीय एवं सुविधाओं तथा सेवाओं से जुड़े अंतर को समाप्त करना था। इस योजना में डासना क्लस्टर के लिए ३९.३९ करोड़ रुपए की धनराशि जारी हुई थी जिसके तहत डासना क्लस्टर में काम किया गया। देश के तीन सौ गांव इस योजना में चुने गए थे जिसमें उत्तर प्रदेश के १७ जिलों में गाजियाबाद जिले का डासना देहात क्षेत्र क्लस्टर योजना के लिए चयनित हुआ था। यूपी के बाद मिजोरम के ऑजवाल जिले का अबीविक क्लस्टर दूसरे स्थान पर और तमिलनाडू के मुदरई के कोविपल्लगुड़ी क्लस्टर तीसरे स्थान पर रहा। डीएम आरके सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए योजना को सफल बनाने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है जब जिला देश में किसी योजना में पहले स्थान पर आया है। चार साल से लगातार योजना को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा था। लगातार मॉनीटिरिंग और निरीक्षण का नतीजा है कि आज हम देश में पहले नम्बर पर हैं। उन्होंने जिले वासियों विशेषकर डासना देहात के निवासियों को भी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब डीएम आरके सिंह के कार्यकाल में जिले को बड़ी उपलब्धि मिली हो। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आजादी से अंतोदय अभियान में केन्द्र सरकार के नौ मंत्रालयों की १७ योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर देश में पहले स्थान पर गाजियाबाद रहा था। साथ ही जल जीवन सर्वेक्षण में जिला परफॉर्मेंस कैटेगरी में पूरे देश में पहले व अचीवर्स कैटगरी में देश में तीसरे व प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था। इतना ही नहीं कोविड-१९ प्रबंधन में भी जिले को देश में पहला स्थान मिला था और क्लस्टर योजना में पूर्व रैकिंग में डासना देश में तीसरे स्थान पर था।