नोएडा (युग करवट)। थाना बिसरख क्षेत्र मैं स्थित एक सोसाइटी में अपने मंगेतर से मिलने आई एक युवती के साथ डिलीवरी बॉय ने मारपीट कर अश्लील हरकत की। इस घटना में युवती को गंभीर चोट आई है। पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के इकोविलेज-प्रथम सोसायटी में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले अपने मंगेतर अंकित श्रीवास्तव से नोएडा के सेक्टर 20 में रहने वाली 19 वर्षीय युवती आज सुबह को मिलने आई थी। उसका मंगेतर घर से कहीं बाहर गया था। इसी बीच एक डिलीवरी बॉय सुमित शर्मा वहा पर आया। पीडि़ता का आरोप है कि उसने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया ,जब पीडि़ता ने विरोध किया तो उसने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं चर्चा है की डिलीवरी बॉय ने पीडि़ता के साथ बलात्कार किया है।
पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।