गाजियाबाद (युग करवट)। क्रासिंग रिपब्लिक थाने के एसएचओ रवि कुमार बालियान की टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी कि जब उन्होंने मुखबिर की सूचना के बाद दो दिन पूर्व लोकेश राजपूत नामक एक डिलीवरी बॉय से बाइक सहित लाखों का माल लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त कार, कैश व लूटी गई बाईक के अलावा अन्य सामान बरामद कर लिया। इस संदर्भ में एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पूर्व लोकेश राजपूत नामक डिलीवरी बॉय ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि कार में सवार होकर आये बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर न केवल उसकी बाइक, कैश व कीमती सामान लूट लिया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।

उक्त सूचना के मिलते ही क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके वारदात के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिये थे। इस वारदात के खुलासे के लिये एसएचओ रवि कुमार बालियान ने अपनी टीम के साथ मिलकर वैज्ञानिक व भौतिक तकनीकि का सहारा लेते हुए दो दिनों में ही डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गये लुटेरों ने अपने नाम अनिल यादव निवासी सरफाबाद व राहुल ठाकुर निवासी जहांगीरपुर बुलंदशहर बताये। साथ ही कई वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकार किया।