नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल यानि पांच अप्रैल को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। वह कल घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, लेकिन उससे पहले वह जिले की विकास योजनाओं की हकीकत जानेंगे। उपमुख्यमंत्री नई दिल्ली स्थित यूपी सदन से सुबह नौ प्रस्थान करेंगे और साढ़े नौ बजे जीटी रोड स्थित होटल वेस्ट व्यू पहुचेंगे। जहां वह जिला, महानगर पदाधिकारियों, पार्टी कोर ग्रुप एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और निकाय चुनाव की तैयारियों की चर्चा करेंगे। इसके उपरांत वह पौने 11 बजे जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे जिसमें ३७ योजनाओं की प्रगति जानेंगे। इसमें वित्त, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति, खाद्य एवं रसद, महिला कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बेसिक शिक्षा आदि योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह मीडिया से वार्ता करने के उपरांत नया बस अड्डा स्थित बन रही मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण करेंगे। एक बजे के बाद उपमुख्यमंत्री घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जंयती समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वह हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। बता दें कि आज उप मुख्यमंत्री का दौरा हापुड़ जिले में हैं।