गाजियाबाद (युग करवट)। डासना नगर पंचायत के चेयरमेन पद के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी प्रचार में बढ़त बना चुकी है। क्षेत्र की जनता की जुबान पर डाक्टर मुजाहिद और बसपा प्रत्याशी बागे जहां का ही नाम है।
बसपा का दलित मुस्लिम समीकरण डासना में फलता फूलता नजर आ रहा है। इसी वजह से बसपा प्रत्याशी बागे जहां खुद को मजबूत मान रही हैं। उनके साथ दूसरे वर्गों के लोग भी दिख रहे हैं। महिला और युवा वर्ग तो पूरी तरह से बसपा के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। बसपा नेता डाक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई का कहना है कि डासना की जनता बसपा को जिताने का मन बना चुकी है। भारतीय जनता पार्टी यहां चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस कहीं हैं ही नहीं। सपा और कांग्रेस दूसरे, तीसरे स्थान के लिए संघर्षउनकी स्थिति तो वोट कटवा दल तक की रह गई है। बसपा प्रत्याशी बागे जहां ने कहा कि कि जिस तरह से हर वर्ग का समर्थन उनको मिल रहा है उसे साफ है उनकी जीत एक बड़े अंतर से रहने वाली है। बाकी दलों के नेता केवल हवा में बातें करते हैं हम जनता को काम करके दिखाएगें।