गाजियाबाद (युग करवट)। डासना नगर पंचायत मोहल्ला दस बिसा में मोहर्रम के अवसर हजरत इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय के लोगों ने मातम मनाते हुए ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलुस निकाला।
इस जुलुस में सैंकडों की तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। उधर, जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम का जुलूस निकाला। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, दनकौर, जेवर सहित विभिन्न जगहों पर मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।