गाजियाबाद (युग करवट)। विभिन्न कारणों के चलते वेब सिटी थाना क्षेत्र में स्थित डासना देवी मंदिर की सुरक्षा के लिये बनाये गये अभेध सुरक्षा कवच को भेदकर दो संदिग्ध लडके युवती के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश कर गये। उन पर शक हो जाने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सेवादारों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस प्रकरण पर क्षोभ जताते हुए जहां देवी मंदिर के महंत यति नरसिम्हानन्द सरस्वती महाराज ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये वहीं एसीपी वेब सिटी ने इस मामले की जांच हर ऐंगल पर करने की बात कही। इस प्रकरण में एसीपी वेब सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस पकडे गये लडकों व लड़कियों से पूछताछ की रही है।