गाजियाबाद (युग करवट)। डासना नगर पंचायत चेयरमैन पद से निर्दलीय प्रत्याशी शबाना बेगम पत्नी कासिद हुसैन लगातार जनसभा कर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच रही हैं। कासिद हुसैन ने भी डासना के पठान चौक पर जनसभा कर शबाना बेगम को वोट करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा आपके बीच रहकर आपकी सेवा करता हूं, लेकिन अब पूरे डासना क्षेत्र का विकास करना है। कासिद हुसैन ने कहा कि क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए इस बार अपनी पत्नी शबाना बेेगम को चुनावी मैदान में उतारा है और इसके लिए क्षेत्र की जनता के प्यार और सहयोग की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अपना पूरा समर्थन दें जिससेमैं चुनाव जीतकर आपकी सेवा और डासना का विकास कर सकूं। कासिद हुसैन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने विवेक और सूझबूझ से वोट करें और जीप के निशान वाला बटन दबाकर हमें विजयी बनाएं।