मेरठ (युग करवट)। वुमन आईपीएल के लिए मेरठ की बेटी परुनिका सिसोदिया की नीलामी हो चुकी है। परुनिका के चयन से मेरठ के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है। मेरठ के डोला गांव निवासी प्रभुदयाल सिसोदिया की पौत्री परुनिका सिसोदिया को गुजरात जायंटस ने खरीदा है। परुनिका मेरठ के करन क्रिकेट एकेडमी में कोच अतहर अली से क्रिकेट सीख रही हैं। हालांकि इस समय परुनिका का परिवार दिल्ली में रहता है। लेकिन वो क्रिकेट सीखने यहां अक्सर आती हें। वहीं परुनिका के पतिा सुधीर सिसोदिया खुद एक अच्छे क्रिकेट प्लेयर हैं। परुनिका के दादाजी प्रभु दयाल सिसोदिया एसएसवी इंटर कॉलेज मुरलीपुर के प्रबंधक हैं।