गाजियाबाद (युग करवट)। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ रोड पर स्थित एक स्कूल के पास हुई हादसे में डंपर ने एक ऐसी बाइक को टक्कर मार दी जिस पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। इस हादसे में आशीष की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं उसके साथ बाइक पर सवार रचित व अभिषेक की हालत गंभीर रूप से घायल हो गई। सुत्रों के अनुसार इन दोनों युवकों की हालत नाजुक बनी हुई थी।