नोएडा (युग करवट)। जनवरी माह में सेक्टर-130 की नयी सडकों पर लगाये गए बिजली के सीमेंटेड खंभों को नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार ने खराब गुणवत्ता की बताते हुए उखाड़ दिए है। इससे सेक्टरवासियों में रोष व्याप्त हो गया है। इस मामले की शिकायत सेक्टरवासियों ने ट्विटर पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को दी है।
आरडब्ल्यूए सेक्टर-130 के उपाध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि जनवरी माह में सेक्टर-130 की नयी सडकों पर लगाये गए बिजली के सीमेंटेड खंभों को नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदारों ने उखाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि एक महीने से सेक्टर के निवासी और आरडब्ल्यूए इन खंभों पर बिजली के तार लगाने की मांग ट्विटर पर और नोएडा प्राधिकरण के जेई प्रेम शंकर, एपी अमित नागर और उपमहाप्रबंधक डॉक्टर निजामुद्दीन से कर रहे थे। लेकिन बिजली तार लगाने के स्थान पर अब खम्भें ही उखाड़ दिए गए है। उनका कहना है कि यदि इन खम्भों की गुणवत्ता में कोई कमी थी या अन्य कोई कमी थी तो जब यह खंभे सेक्टर में लगाये जा रहे थे उस समय नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कहां सो रहे थे।