प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। टï्वीट करके दूसरे संप्रदाय और शासन-प्रशासन को धमकी देने वाले एक शख्स के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में एसीपी वेव सिटी रविप्रकाश सिंह का कहना है कि जिस युवक ने धमकी भरा टï्वीट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, वह क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर-बहरामपुर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीम लगाई गई हैं। यूं तो पुलिस अभी आरोपित की गिरफ्तारी से इन्कार कर रही थी, लेकिन सूत्रों का कहना था कि आरोपित युवक को पकड़ लिया गया है।