आज से हरियाणा रूट को भी कर रहे हैं बंद
नई दिल्ली (युग करवट)। पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेन परिचालन पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हुई है। आज कटड़ा वंदे भारत, दुरंतो, अमृतसर शताब्दी सहित कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।
कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पिछले तीन दिनों से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। लगभग दो सौ ट्रेनें निरस्त की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि पंजाब में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी ट्रैक पर धरना दे रहे हैं। इस कारण ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारी राज्य सरकार के संपर्क में हैं। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की जाएगी। वहीं, किसानों ने आज से हरियाणा में भी ट्रेन रोकने की चेतावनी दी है। इससे परेशानी और बढ़ सकती है। सप्ताहांत पर पंजाब और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटड़ा जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।