नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय किसान चढूनी संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर वेव सिटी से लेकर जिला मुख्यालय तक ट्रैक्टर मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के राष्टï्रीय महासचिव मास्टर मनोज नागर ने कहा कि देश भर के जिला मुख्यालयों पर किसानों व मजदूरों की समस्याओं लेकर संगठन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में जिले में भी ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। किसान काफी समय से अपनी समस्या निस्तारण को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वेव सिटी से प्रभावित किसानों को भी अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है तो वहीं किसानों का गन्ना भुगतान का मामला अधर में हैं। बारिश से हुए नुकसान से किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा तक नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से देश व प्रदेश का किसान बेहाल है। उस पर नलकूपों पर बिजली मीटर लगाकर मोटे बिल वसूले जा रहे हैं। किसानों ने ट्रेक्टर मार्च निकाल कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा कर पीएम और प्रदेश के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में प्रमोद त्यागी, मनोज शर्मा, जानू मोहम्मद, जमदेश अली,दीपक शर्मा, वसी खान, भूपेन्द्र त्यागी, एसएस त्यागी आदि मौजूद रहे।