प्रधानमंत्री ने किया नमो भारत रैपिडैक्स टे्रन का उद्घाटन
गाजियाबाद (युग करवट)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया। देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ऑनलाइन टिकट खरीदकर इस ट्रेन के पहले यात्री भी बने। उनके साथ ट्रेन में स्कूली बच्चे सवार हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इस आधुनिक टे्रन से यात्रा का नया अनुभव मिला है। मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है। रेलवे का आज का नया रूप आनंद देता है। उन्होंने कहा कि हम जिस काम का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। इस टे्रन का मेरठ वाला हिस्सा अगले एक से डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई कहानी लिख रहा है। आज भारत एशियन गेम्स में सौ से ज्यादा मेडल जीतकर दिखाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां नवरात्र में शुभ कार्य करने की परम्परा है। इसीलिए देश की पहली रेपिड टे्रन का उद्घाटन नवरात्र में किया गया। उन्होंने इसे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। नमो भारत टे्रन में ज्यादातर स्टाफ महिला है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि रैपिडएक्स ट्रेन में बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं की सहूलियत का खास ख्याल रखा गया है। महिलाओं के लिए अलग कोच के साथ-साथ मुख्य स्टेशनों पर बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्टेशनों पर टॉयलेटस भी बनाए गए हैं। इनका उपयोग निशुल्क किया जा सकेगा। मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को पानी खरीदना पड़ता है जबकि रैपिडएक्स स्टेशनों पर आरओ मशीन लगी होंगी, यात्रियों को यहां से पानी निशुल्क मिलेगा।
राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, भूपेंद्र चौधरी, मेयर सुनीता दयाल, विधायक मंजू सिवाच, अजितपाल त्यागी, अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर, दिनेश गोयल, श्रीचंद शर्मा, ममता त्यागी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, धर्मेश तोमर, सतपाल सिंह, कांता कर्दम, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व मेयर आशा शर्मा आदि मौजूद रहे।