गाजियाबाद (युग करवट)। राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर के नीचे स्थित रेलवे ट्रैक पार कर रहा एक युवक आज सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की शिनाख्त संजयनगर निवासी २५ वर्षीय मनोज पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि युवक कूलर कंपनी में काम करता था और कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था।