नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली में १४ नवंबर से चल रहे अंतर्राष्टï्रीय व्यापार मेले में समरकूल ग्रुप की ओर से यूपी पवेलियन के हॉल नम्बर-१२ के स्टॉल नम्बर-४१ पर अपने उत्पादों का स्टॉल लगाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मेले का अवलोकन करने पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने समरकूल ग्रुप के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ का बुके भेंट कर स्वागत किया। तुषार गुप्ता ने अपने उत्पादों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हम अपने उत्पादों में यूपी का नंबर वन ब्रांड है । विदित हो कि समरकूल अपने 32 वर्षो के सफर में इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में अपने स्टाल लगता आ रहा है । संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि समरकूल ग्रुप के स्टॉल पर इससे पहले भी यूपी पवेलियन में तत्कालीन मुख्यमंत्रियों में राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह, व मायावती भी विजिट कर चुकी हैं । उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में समरकूल के उत्पादों को आने वाले लोगों का बहुत ही अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है । तथा इस तरह की प्रदर्शनी समरकूल के उत्पादों को हर घर में पहुंचने के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगी । इससे पहले भी समरकूल लखनऊ के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अपने एक बड़ी प्रदर्शनी लगाने में सफल रहा है।