गाजियाबाद (युग करवट)। शराब पीकर वाहन चलाने और कानून व शांति व्यवस्था को भंग करने वाले शराबियों की नाक में नकेल कसने के लिये डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव की टीम के द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने २०४ शराबियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की, वहीं आठ वाहनों को सीज भी कर दिया। इस संदर्भ में डीसीपी श्री यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत इंदिरापुरम थाना पुलिस ने ५५ वाहनों के चालान काटे व ३ वाहनों को सीज किया। इसके अलावा खोड़ा थाना पुलिस ने २६ चालान व १ वाहन सीज, कौशांबी थाना पुलिस ने ४ चालान व १ वाहन सीज, साहिबाबाद थाना पुलिस ने ३४ चालान व १ वाहन सीज, लिंक रोड थाना पुलिस ने १६ चालान व २ वाहन सीज, टीला मोड़ थाना पुलिस ने २४ शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ३५ चालान भी किये। इसके अलावा शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने १० शराबियों के विरुद्घ निरूद्घात्मक कार्रवाई की।